बेंगाबाद पुलिस जमीन दलालों के इशारे पर आम लोगों को परेशान करने का काम कर रही है। कर्णपुरा में एक स्थानीय किसान बाबूलाल चौधरी को उनकी खुद की जमीन पर घर बनाने से स्थानीय पुलिस ने बिना वजह रोक कर वहां काम करने वाले मजदूरों को भी खदेड़ कर भगा दिया। घर के लोगों को पुलिस ने काम नहीं करने की धमकी दी है। जबकि इसकी वजह पूछने पर पुलिस उन्हें कोई ठोस कारण भी नहीं बता रही है।
जिले के आला अधिकारी मामले का संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करें, अन्यथा पार्टी इस तरह के मामलों को लेकर आंदोलन करने को बाध्य होगी।
उक्त बातें भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य राजेश यादव ने आज सुबह कर्णपुरा में पार्टी की अगुवाई में आयोजित एक प्रतिवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही, जिसका आयोजन पुलिस की उपरोक्त कार्रवाई के विरुद्ध किया गया था।
श्री यादव ने कहा कि, यदि आम लोगों को इस तरह परेशान किया जाता रहा तो हम आंदोलन करने को बाध्य होंगे। जरूरत पड़ी तो बेंगाबाद थाना के इस रवैये के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया जाएगा।
आज के प्रतिवाद कार्यक्रम में महादेव महतो, बाबूलाल चौधरी, अब्दुल रहीम, बाली शर्मा, दशरथ यादव, झरी महतो, रितेश चौधरी, सीताराम चौधरी, आमना खातून, उर्मिला देवी, स्मिता देवी, मुन्नी देवी, सोनी देवी, उर्मिला देवी, मुनिया देवी, शान्ति देवी, निजाम अंसारी, कासिम अंसारी, टेकलाल चौधरी, मनोज चौधरी, गोपाल चौधरी, रेसमन चौधरी, योगेंद्र चौधरी, कारू चौधरी, मुन्ना चौधरी, इंतियाज अंसारी, भुनेश्वर चौधरी सहित अन्य मौजूद थे।