बिजली समस्या और महंगाई के मुद्दे पर बुधवार को हरिचक में भाकपा माले नेता मनीष वर्मा के नेतृत्व में केंद्र सरकार और राज्य सरकार का पुतला फूंका गया।इस दौरान
जिला कमिटी सदस्य प्रीति भाष्कर,माले के विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।ईन्होंने कहा कि बिजली की भारी कटौती हो रही है। जबकि बिजली का दर प्रत्येक यूनिट बढ़ाया जा रहा है,राज्य सरकार को खुलकर इसमे हस्तक्षेप करनी चाहिए।इधर नगरनिगम व पी एच डी विभाग पेयजल में गरीब बस्ती में ध्यान नहीं देते है।सिर्फ पैरवी वाले जगहों पर काम करते है।
श्री सिन्हा ने कहा कि अब रोड और चौराहे पर पुतला नहीं जलाएंगे जबकि संबंधित ऑफिस में घुसकर पुतला जला कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। आम जनता को सिर्फ वोट देना है और नेता और प्रतिनिधि को पूरे पाँच साल चुप रहना है।माले ऐसा चलने नहीं देगा। मौक़े पर बालेश्वर वर्मा, मनीष वर्मा, मनीष भारती, ईशर सोनार, महेन्द्र बर्मन, अर्जुन वर्मा, सुरेश स्वर्णकार, मिंटू वर्मा, प्रीति भास्कर, निशांत भास्कर
रमेश वर्मा, उमेश वर्मा उपस्थित थे