रिपोर्ट :- विकास सिन्हा
गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन शनिवार को हुआ। इसमें प्रखंड के सभी सहियाओं को प्रशिक्षित किया गया। यह प्रशिक्षण आयुष चिकित्सक डॉ काजिम खान द्वारा सहियाओं को दी गई। मौके पर मुख्य रूप से बीपीएम प्रमोद कुमार बरनवाल एवं बीटीटी उषा देवी उपस्थित थीं। प्रशिक्षण में आगामी 26 जुलाई से एक अगस्त तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में सहिया दीदी द्वारा डोर टू डोर गांवों में जाकर बच्चों के स्वास्थ्य से संबंधित स्क्रीनिंग व गंभीर अवस्था में पल रहे बच्चों की सूची अस्पताल प्रबंधक को उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया। ताकि उन बच्चों का इस अभियान के दौरान निशुल्क समुचित इलाज किया जा सके।
इस बाबत डॉ काजिम खान ने कहा कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम बच्चों के जीवन की समग्र गुणवत्ता को ऊपर उठाने में बल देता है। ताकि बच्चे अपनी संपूर्ण क्षमता को पाने के लिए योग्य बनाने में सफल रहे। कहा कि यह कार्यक्रम सभी समुदाय के बच्चों को व्यापक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करता है। इस कार्यक्रम में जन्म से अठारह वर्ष तक के बच्चों की स्वास्थ्य जांच शामिल है। इसमें चार श्रेणियों के तहत बच्चों का जांच किया जाता है।
मौके पर सहिया उर्मिला देवी, गीता देवी, आरती देवी, लता सिन्हा, मोनिका देवी, किरण देवी, प्रभावती देवी, रूबी देवी, नेहा देवी, सविता देवी कई सहिया साथी उपस्थित थीं।