रिपोर्ट :- विकास सिन्हा
गावां थाना क्षेत्र के बिरने नारायणपुर में रविवार को मोटर ऑफ करने के दौरान करंट से झुलसकर एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। बता दें कि नारायणपुर निवासी रीता देवी उम्र (35) वर्ष रविवार को शाम चार बजे घर में पानी का मोटर ऑफ करने गई थी। इसी बीच मोटर स्विच में अचानक करंट दौड़ गया वह झुलसकर गंभीर से घायल हो गई। बाद में परिजनों ने उसे घायलवस्था में ही गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉ सालिक जमाल ने उसे घर भेज दिया।