रिपोर्ट :- विकास सिन्हा
गावां थाना क्षेत्र के केंदूयाडीह मोड़ पर शुक्रवार की सुबह गावां से बासोडीह यात्रियों को ले जा रहे एक तेज रफ्तार ऑटो के पलट जाने से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना के बाद 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉ काजिम खां ने बेहतर इलाज के लिए तीन लोगों को गिरीडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना के बाबत बताया जाता है कि ऑटो चालक ने तेज रफ्तार में दूसरे ऑटो से आगे पहुंचने के लिए ओवर – टेक कर रहा था उसी दौरान केंदुया डीह मोड़ पर अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गया।जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार गावां थाना क्षेत्र के गदर निवासी सारो देवी उम्र 60 वर्ष पिता स्व धनी मिस्त्री,मो मुस्लिम उम्र 65 वर्ष पिता स्व मो इस्माईल गिरीडीह के विषणपुर निवासी,बासोडीह निवासी गीता देवी उम्र 60 वर्ष पति गोपाल प्रसाद गुप्ता को बेतहर इलाज के लिए गिरीडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।वहीं गीता देवी की पोती शिवानी कुमारी उम्र 21 वर्ष और स्वाति कुमारी उम्र 20 वर्ष दोनों के पिता मनोज प्रसाद गुप्ता को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।ये सभी गावां से बासोडीह जा रहे थे।घटना के बाद ऑटो चालक फरार हो गया वहीं सूचना पर ऑटो को गावां पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई है।