गावां प्रखंड स्थित देवी मंडा गावां में मंगलवार को वार्षिक पूजन का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर देवी मंडा में विधि विधान से आचार्य चंकी पांडेय, अवध पांडेय,सुधीर पांडेय व गौतम पांडेय के द्वारा चंडी पाठ का अनुष्ठान करवाया गया एवम् विधि विधान से पूजा अर्चना की गई।पूजन के उपरांत ग्राम के ब्रह्मनों को जोनार करवाया गया। पूजनोत्सव में मुख्य रूप से ललित पांडेय,तुलसी ठाकुर एवम् समस्त ग्राम वासियों का अहम योगदान रहा।