गावां प्रखंड में मंगलवार को भारी वर्षा से एक बार फिर पटना पिहरा मुख्य पथ के घाघरा नदी पर बना डायवर्सन बह गया है। डायवर्सन बहने के कारण आवागमन पूरी तरह से बाधित है। बता दें कि एमएंडएस कंपनी द्वारा बलहारा भाया खेरड़ा मोड़ तक सड़क चौड़ीकरण सह रोड निर्माण कराया जा रहा है। प्रखंड के पटना पिहरा मुख्य पथ पर घाघरा नदी के पास पुलिया निर्माण के लिए गत एक वर्ष पूर्व डायवर्सन बनाया गया था। उक्त डायवर्सन से ही होकर छोटी बड़ी वाहनों का दिनभर आवागमन होता है। लेकिन इधर लगातार रुक रुक कर हो रही बारिश से डायवर्सन बह जा रहा है। अबतक उक्त डायवर्सन तीन बार बह चुका है। मंगलवार को भी भारी वर्षा से डायवर्सन बह गया। डायवर्सन बहने से सतगावां, कोडरमा आदि जाने वाले वाहनों का इस पथ से आवागमन फिलहाल बाधित है। हालांकि सतगावां, कोडरमा जाने के लिए दूसरा सड़क है। लेकिन नजदीक होने के कारण अधिकांश लोग इसी पथ का प्रयोग करते हैं। इधर, एमएंडएस कंपनी में कार्यरत सुपर वाइजर कुंदन सिंह ने कहा कि डायवर्सन को दुरुस्त करने के लिए मिस्त्री को भेजा गया है। लेकिन उक्त डायवर्सन से पानी का तेज रफ्तार होने के कारण अभी काम शुरू नहीं किया गया है। पानी बहाव कम होते ही काम शुरू कर दिया जाएगा।