गरीब परिवार को हक़ व अधिकार दिलाना ही मानवाधिकार (NHRCCB) का धर्म है :- जितेन्द्र वर्मा
गरीबों का हक एवं अधिकार दिलाने में मानवाधिकार (NHRCCB) झारखण्ड के प्रदेश महासचिव जितेन्द्र वर्मा मददगार बन कर उभर रहे हैं। बताया गया कि जिन लोगों को राशन नही मिल रहा है उन्हें राशन दिलवाने में जितेन्द्र वर्मा हर संभव मदद कर रहे हैं। वैसे लोग जो शारिरिक रूप से असहाय हो चुके हैं और राशन लाने के लिए नही जा सकते उनके घर तक वर्मा जी खुद से राशन पहुचाने का काम कर रहे हैं। अगर किन्ही को राशन डीलर से कोई शिकायत होती है, कोई राशन डीलर अनाज कम दे रहा है या अनाज देने में आनाकानी कर रहा है तो इस परिस्थिति में खाद्य आपूर्ति विभाग, MO, DSO या संबंधित पदाधिकारी को आवेदन के माध्यम से सूचित कर जनता को उनका हक दिलवाने का प्रयास इनके द्वारा किया जा रहा है ताकि कोई भी इंसान भोजन की स्वतंत्रता के अधिकार से वंचित न रहे। साथ ही सरकारी पदाधिकारी एवं NHRCCB के सभी कार्यकर्ताओं के साथ तालमेल बनाकर लोगों को इनके द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है।