तीसरी प्रखंड के पलमरूवा गांव में शुक्रवार की सुबह गिरे हुए बिजली के तार के चपेट में आने से चार मवेशियों की मौत मौके पर ही हो गयी।
बताया गया कि चारो मवेशी मो. समसेर का बताया जा रहा है।उन्होंने बताया कि मवेशी को लेकर गांव से कुछ दूर जंगल की ओर चराने के लिए लेकर जा रहे थे, इसी दौरान टांड में गिरे बिजली की तार के चपेट में आ गया और मौके पर ही चारों मवेशी की मौत हो गई।बिजली विभाग से मवेशी मालिक ने मुआवजे की मांग की।