झारखंड सरकार अब सभी क्षेत्रों में सरकारी नौकरी के अवसर प्रदान कर रहा है। अब झारखंड सरकार ने वन विभाग में फॉरेस्ट रेंजर के पद पर भर्ती निकली है। इस भर्ती में कुल 170 पद पर भर्तियां होगी। जिसकी ऑनलाइन आवदेन की तिथि 29 जुलाई 2024 से 10 अगस्त 2024 तक रखी गई है
वन विभाग की इस भर्ती के जरिए स्थायी रूप से फॉरेस्ट रेंजर के पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। वन क्षेत्र पदाधिकारी की इस सरकारी नौकरी के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से एक विषय- कृषि, एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग, पशुपालन एंव पशु चिकित्सा विज्ञान, वनस्पति शास्त्र, रसायन विज्ञान, फॉरेस्ट्री,मैथ्स, फिजिक्स स्टेटिस्टिक, बायोलॉजी आदि में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए अथवा सिविल मैकेनिकल एंव कैमिकल में इंजीनियर की डिग्री प्राप्त अभ्यर्थी भी आवेदन करने के योग्य हैं।
कैटेगिरी वाइज वैकेंसी की जानकारी :
अनारक्षित श्रेणी 79
ईडब्ल्यूएस 16
एसटी 01
एसटी 47
ईबीसी-I 15
बीसी-II 12
कुल 170
शारीरिक योग्यता :
ऊंचाई (पुरुष) – 163 सेमी, एसटी – 152.5 सेमी
ऊंचाई (महिला)- 150 सेमी, एसटी- 145 सेमी
सीना- 79 सेमी (5 सेमी फुलाना)
शारीरिक परीक्षण पुरुष- 04 घंटे में 25 कि.मी पैदल चलना
महिला- 4 घंटे में 14 कि.मी पैदल चलना
आयुसीमा : न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष। आरक्षित वर्ग के लिए छूट का प्रावधान भी किया गया है। उम्र की गणना 01 अगस्त 2024 के आधार पर की जाएगी।
आवेदन फॉर्म भरते समय अभ्यर्थी जो भी डिटेल्स भरेंगे सत्यापन के समय उनके दस्तावेजों की ओरिजिनल कॉपी अभ्यर्थियों को प्रस्तुत करनी होंगी। भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी डिटेल्स के लिए अभ्यर्थी झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं