रिपोर्ट:- विकास सिन्हा
गावां थाना में मारपीट कर घर से बाहर निकालने, दहेज उत्पीड़न और दूसरा शादी करने के मामले में पत्नी ने अपने पति समेत चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
आवेदन में कहा गया कि गावां थाना क्षेत्र के पिहरा निवासी सहीदा खातून ने अपने पति मो अली उद्दीन, भेंसुर अल्लाह उद्दीन, देवर गुलाम मुस्तफा तीनों के पिता जैनुल अंसारी और गोतनी रौशन खातून पर दहेज को लेकर प्रताड़ित करने के साथ मारपीट और घर से बाहर निकाले और पति द्वारा दूसरा शादी करने के मामले में गावां थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
इस संबंध गावां थाना प्रभारी सूरज कुमार ने कहा है आवेदन के आधार पर गावां थाना में कांड संख्या 96/21 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।












