नगर थाना क्षेत्र के कोलडीहा निवासी मो रिजवान ने चूहे मारने वाली दवा खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। बुधवार को सदर अस्पताल के आईसीयू में इसका इलाज चल रहा है। बताया गया कि मोहम्मद रिजवान महिला समूह वेदिका ओर जागरण समूह से लोन लिया हुआ है। बताया गया की जागरण और वेदिका में मंथली किस्त जाता है। इस मंथ में पैसे नहीं रहने के कारण समय पर किस्त नही जमा कर सका। किस्त भरने की तिथि पार होने के बाद मंगलवार रात समूह के कर्मी घर के दरवाजे पर बैठे रहे। इस दौरान वह कर्मी मोहल्ले वालों के सामने मोहम्मद रिजवान को काफी भला बुरा सुनाया। इसी से तंग आकर रिज़वान ने चूहे मारने वाली दवा खा लिया। जिससे तुरंत इसकी स्थिति बिगड़ने लगी। इसे देख इसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। जहां आइसीयू में इलाज चल रहा है।












