रिपोर्ट :- विकास सिन्हा
गावां थाना क्षेत्र के चरकी वाटरफॉल में कुछ दिन पूर्व हुए उत्तम तिवारी के संदेहास्पद मौत के बाद मृतक के परिजनों ने छह लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था। जिसके बाद गुरुवार की सुबह आरोपी कुंदन कुमार के पिता बीरेन तिवारी ने मृतक के परिजनों के घर जा कर उन्हे सरेआम जान से मारने का धमकी दिया। हो हल्ला सुनने के बाद आसपास के ग्रामीणों ने उक्त व्यक्ति को घेरते हुए इसकी सूचना गावां थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद गावां थाना पुलिस ने आरोपी के माता पिता समेत एक अन्य महिला को हिरासत में लिया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतक के पिता गुड्डू तिवारी ने बताया कि साजिश के तहत उनके बेटे की हत्या की गई है। जिसमें उन्होंने छह लोगों को नामजद आरोपी बनाया है।गुरूवार को इसी संबंध में औरंगाबाद जिले निवासी कुंदन तिवारी के पिता बीरेन तिवारी उनके घर आया और कहने लगा कि उनके बेटे को तो भगवान के घर भेज दिया अब उसे भी भेज देंगे। उन्होंने साथ ही बताया कि हो हल्ला सुनने के बाद आस पास के लोगों ने आरोपी के पिता को घेर लिया और गावां थाना पुलिस के हवाले कर दिए। उन्होंने गावां थाना में लिखित आवेदन देते हुए आरोपी के पिता को गिरफ्तार करने व उनकी जान उन लोगों से बचाने की गुहार लगाई है।