गावां थाना में फरियादियों का वेलकम करना तो दूर, स्वागत कक्ष में लगी कुर्सी व बेंच भी हटा ली गई है। जी हां गावां थाना में बनाए गए स्वागत कक्ष सह रिसेप्शन में आगंतुकों के बैठने को लगाई कुर्सी और बेंच को अचानक शनिवार को हटा दिया गया है।
खाकी का नाम सुनते ही आमजन के मन में भय और डर पैदा हो जाता है। इसी के चलते आमजन अपनी किसी भी समस्या को लेकर थाना जाने से कतराते हैं। आम जनता के बीच पुलिस की बनी इन्हीं नेगेटिव विचारों को बदलने और पब्लिक के बीच पुलिस की बेहतर छवि को बनाए रखने के लिए थाना पहूंचने वाले आगंतुक और फरियादियों के लिए थाना में स्वागत कक्ष सह रिसेप्शन स्थापित की गई थी। वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर गावां थाना के बरामदा को ही स्वागत कक्ष बनाकर वहां फरियादियों के बैठने के लिए बेंच और कुर्सी लगाई थी। साथ ही पेयजल की भी व्यवस्था थी। परंतु गावां थाना में तैनात पुलिस पदाधिकारियों ने वरीय पुलिस अधिकारी के आदेशों को दरकिनार करते हुए दो दिन पूर्व शनिवार को अचानक स्वागत कक्ष से फरियादियों और आगंतुकों के बैठने को लगाई गई कुर्सी और बेंच हटा लिया। इससे थाना पहूंचने वाले फरियादी व आगंतुकों को अब बैठने को जगह नहीं मिल रही है।
पत्रकारों से खुन्नस में कुर्सी व बेंच हटाई
इस संबंध में दुरभाष पर पुछे जाने पर गावां थानेदार पिंटू कुमार ने कहा कि कौन कहता है स्वागत कक्ष से कुर्सी हटा दिया गया है। आकर देख सकते हैं अभी स्वागत कक्ष में कुर्सी लगी हुई है। हां टेबल और बेंच हटा है। कुर्सी लगी हुई है।













