मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उदनाबाद में बुधवार को गजानंद मोहली को उसके सौतेले भाई ने मारपीट कर घायल कर दिया। इसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। बताया गया कि गजानंद मोहली अपनी बेटी की शादी में अपने सौतेले भाई को शादी में निमंत्रण दिया था और जब ईसका सौतेला भाई अपनी बेटी की शादी कर रहा है तो वह इन लोगो को नहीं बुलाया।इसी बात को पूछने के लिए यह उसके घर गया तो इसके साथ मारपीट की गई। मारपीट में यह घायल हो गया।घायल अवस्था में इसे सदर अस्पताल लगा गया।जहां इसका इलाज चल रहा है।मारपीट का आरोप अवधेश मोहली और उसका बेटा करण मोहाली पर लग रहा है।