रिपोर्ट:- विकास सिन्हा
दुर्गा पूजा के दौरान जगह-जगह पूजा स्थलों में विधि व्यवस्था व सरकार की गाइडलाइन के अनुपालन को लेकर मंगलवार को गावां प्रखंड क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की ओर से औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान खोरिमहुआ डीएसपी मुकेश कुमार महतो, गावां थाना प्रभारी सूरज कुमार, तिसरी पुलिस इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी ने गावां काली मंडा, माल्डा दुर्गा मण्डप, नगवां दुर्गा मंडप में मां दुर्गा मंदिर पूजा स्थल व पंडालों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ आए पूजा समिति के अध्यक्षों को सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशो से अवगत कराया। निरीक्षण के दौरान पूजा समिति के सदस्यों को भी सभी निर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए पूजा को संपन्न करने की निर्देश दिया। पुलिस प्रशासन क्षेत्र के सभी पूजा पंडालों पर विशेष नजर रखेगी, ताकि आम लोगों सहित श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। साथ ही दिए गए निर्देशों का पालन शत प्रतिशत हो सके। वहीं, गावां दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष भवानी सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश का पालन करते हुए पूजा पाठ संपन्न कराया जा रहा है। इस बार सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। लोगों के मन में उदासी तो है, परंतु माँ की आराधना सच्चे मन से करने पर कोरोना संक्रमण से भी राहत अवश्य मिलेगी।












