रिपोर्ट :- विकास सिन्हा
गावां थाना क्षेत्र के चरकी जलस्रोत के किनारे बरामद किशोर के शव के मामले में मंगलवार को डीएसपी मुकेश कुमार महतो व इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी ने घटना स्थल पर जाकर मामले की जांच की। जांच के दौरान के घटना स्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए कई चीजों का भी अवलोकन किया गया। जिस स्थान से किशोर का शव बरामद किया गया था उसके आसपास शराब की कुछ बोतल, मुरही और मिक्चर के पैकेट भी देखा गया। हालांकि डीएसपी ने इसकी पुष्टि करने से साफ इंकार कर दिया। डीएसपी मुकेश कुमार महतो ने कहा कि मामला अनुसंधान के अंतर्गत चल रहा है। अनुसंधान के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।