रिपोर्ट :- विकास सिन्हा
गावां थाना क्षेत्र के अमतरो में मंगलवार की दोपहर चलती ट्रैक्टर से अचानक चालक सह वाहन मालिक गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना के बाद 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉ हबीबुल्लाह खान उक्त घायल व्यक्ति को घर भेज दिया गया।
इस संबंध बताया गया कि गावां थाना क्षेत्र के पटना निवासी बबलू साव उम्र 35 वर्ष पिता शिवानंद साव अपने ट्रैक्टर से अमतरो से पटना वापस जा रहा था।इसी दौरान गावां – बासोडीह मुख्य पथ पर चलती ट्रैक्टर से अचानक गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया।