रिपोर्ट:- विकास सिन्हा
जागो फाउंडेशन आर.एम.आई शीशम परियोजना के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां के द्वारा सांख पंचायत के धरवे गांव में बुधवार को एक दिवसीय नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया । शिवीर में मलेरिया, एएनसी, पीएनसी , टीवी, कोरोना, सुगर, ब्लड प्रेशर व मौशमी बुखार आदि का जांच किया गया। शिवीर में कोरोना से बचाव का वैक्सीन भी लगाया गया वहीं सर्दी, खांसी, बुखार , शरीर दर्द , इत्यादि बीमारियों का इलाज कर मुफ्त दवा वितरण किया गया। शिविर में कुल 124 रोगियों का इलाज किया गया ।
शिविर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चंद्रमोहन प्रसाद, एमओ प्रदीप राम, बीटीटी राजदा खातून अभिलाषा कुमारी ,इंदु कुमारी एएनएम, आलोक कुमार, काली किंकर , अरविंद कुमार लेब टेकनिक्शन और जागो फाउंडेशन कार्यकर्ता अजय पाठक, अरविन्द कुमार राणा, शंकर प्रजापति, राजेश, सोनू, सोनम, रानी, चंचला, पिंटू आदि उपस्थित थे।