Rail News Dhanbad: धनबाद से भुवनेश्वर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन की सेवा एक बार फिर शुरू हो चुकी है। भुवनेश्वर से यह ट्रेन 4 जुलाई से जबकि धनबाद से 3 जुलाई से पुनः संचालित हुई। रेलवे ने इसकी सेवा को 31 जुलाई तक भुवनेश्वर से धनबाद और 1 अगस्त तक धनबाद से भुवनेश्वर तक बढ़ा दिया है। कुल यात्रा में लगभग 15 घंटे 45 मिनट का समय लगेगा।
टिकट बुकिंग हो चुकी है शुरू
फेरे विस्तार का आदेश पूर्व मध्य रेल ने बुधवार को जारी कर दिया, जिसके बाद टिकटों की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।हालांकि, स्पेशल टैग के कारण इस ट्रेन का किराया अन्य मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों की तुलना में 25% अधिक है। साथ ही 1 जुलाई से लागू नए रेल किराया दरों के चलते स्लीपर से लेकर एसी कोच तक यात्रियों को 10 से 25 रुपये अधिक चुकाने होंगे।
स्लीपर: ₹525 से बढ़कर ₹535
थर्ड एसी: ₹1425 से ₹1450
सेकंड एसी: ₹2005 से ₹2025
जिसका टाइम टेबल इस प्रकार है-
- 02831 (धनबाद से भुवनेश्वर)
प्रस्थान: 16:00 बजे (धनबाद)
आगमन: 07:45 बजे (भुवनेश्वर अगली सुबह)
- 02832 (भुवनेश्वर से धनबाद)
प्रस्थान: 20:45 बजे (भुवनेश्वर)
आगमन: 11:45 बजे (धनबाद अगली सुबह)
किन स्टेशन से गुजरेगी ट्रेन
यह ट्रेन धनबाद, बोकारो, रांची, राउरकेला, संबलपुर, अंगुल, कटक होते हुए भुवनेश्वर पहुंचेगी। इन 18 स्टेशनों से होकर गुजरेगी और इससे न केवल यात्रा सुविधाजनक होगी, बल्कि धनबाद-भुवनेश्वर रूट की भीड़ भी कम होगी। धनबाद और गिरिडीह क्षेत्र से भुवनेश्वर में रहने या काम करने वाले यात्रियों को इससे बड़ी राहत मिलेगी।
क्यू बंद हुई थी सेवा
दक्षिण पूर्व रेलवे की आपत्ति के चलते तीन दिनों तक यह सेवा रुकी रही, लेकिन गतिरोध खत्म होने के बाद सेवा बहाल कर दी गई है। यह जानकारी धनबाद डिवीजन के जनसंपर्क अधिकारी ने दी।