रिपोर्ट :- विकास सिन्हा
बुधवार को गावां प्रखंड अंतर्गत खरसान पंचायत के डेवटन में शहीद कॉमरेड चारु मजूमदार की 50वीं शहादत दिवस मनाया गया ।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया मकसूद आलम एवं संचालन अम्बिका यादव ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाकपा माले प्रखंड कमिटी सदस्य संजय दास उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत शहीद कॉमरेड चारु मजूमदार की चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
मौके पर साबिर अली,मो रुस्तम, मो जाबेद, मो सागीर, उपेंद्र यादव, बुधन भुईया समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे ।