गांडेय के बरमसिया वन पंचायत के जयंती नदी में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। गुरुवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया गया। मृतक की पहचान गांडेय थाना क्षेत्र के रसिका बादार गांव निवासी 35 वर्षीय नरेश भोक्ता के रुप में की गई है।
बताया गया कि नरेश भोक्ता बुधवार को अपने गांव के साथियों के साथ घर से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित जयंती नदी नहाने गया हुआ था । जिसके बाद काफी देर तक वह घर नहीं आया ।
शाम को गांव के कुंडलोहारी गांव के कुछ ग्रामीण भी नदी में नहाने आए थे। जिसके बाद उनलोगों ने नरेश का शव नदी में पड़ा हुआ देखा । ग्रामीणों ने शव मिलने की जानकारी रस्का बादार गांव के ग्रामीणों को दिया जिसके बाद कई ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे । घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष यदुनंदन पाठक और युवा नेता रितेश पाठक भी घटना स्थल पर पहुंचे ।
सूचना मिलने पर गांडेय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और शव को जब्त करके गांडेय थाना ले आई है । पुलिस ने नदी किनारे से मृतक का चप्पल और कपड़ा भी बरामद किया है। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है।