जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर करने के उद्देश्य से बुधवार को उपायुक्त ने कोविड केयर अस्पताल ए.एन.एम बदडीहा का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। इस दौरान ईन्होंने संबंधित अधिकारियों व अस्पताल प्रबंधक को निर्देशित किया कि अस्पताल में स्वास्थ्य उपकरणों का पूरा उपयोग सुनिश्चित किया जाना चाहिए। साथ ही व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जाना महत्वपूर्ण है। इसमें प्रतिनियुक्त अधिकारी/कर्मियों द्वारा अपने दायित्वों का पूर्ण निर्वहन किया जाय ताकि सभी कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न हो सके। उन्होंने कहा कि उचित स्वास्थ्य सुविधा के साथ-साथ अस्पताल प्रबंधन पर भी विशेष ध्यान दिया जाना आवश्यक है।आवश्यक उपकरणों व संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर स-समय चिकित्सीय सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर किया जाना आवश्यक है।
निरीक्षण के क्रम में उपरोक्त के अलावा सिविल सर्जन, डीपीएम, एनएचएम, अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।










