पचंबा थाना क्षेत्र के हरिचक के3 समीप रेलवे ट्रैक पर गुरुवार को ट्रेन की चपेट में आकर एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पचंबा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।
घटना को लेकर काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और मृतक किशोर की शिनाख्त सिहोडीह निवासी लक्ष्मण दास के 17 वर्षीय राजेश दास के रूप में की।
घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि राजेश दास 5 सौ रुपए पहुंचाने अपने फुआ का घर पचंबा स्थित चकटांड जा रहा था।संभवतः इसी दौरान यह ट्रेन की चपेट में आ गया और उसका शरीर दो हिस्सों में बंट गया। घटना से कोहराम मच गया।परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल हो उठा। पुलिस घटना के कारणों की जांच पड़ताल कर रही है।