भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गुरुवार को नगर निगम कार्यालय पहुंचकर नगर निगम की ओर से बनाए गए रोड व पुलिया में घोर अनियमितता की शिकायत की।इसको लेकर भाजपाइयों नें उप नगर आयुक्त को आवेदन सौंपा। साथ ही प्रभारी महापौर प्रकाश राम से वार्ता कर नागरिकों की असुविधा से अवगत कराया। बताया गया कि वार्ड नंबर 10 में नगर निगम की ओर से जारी टेंडर के अनुसार सड़क पुलिया व नाला का निर्माण किया गया। जिसमें विभाग की साठ गाठ के चलते निर्माण कार्य के दौरान काफी अनियमितता बरती है। आवेदन के माध्यम से बताया गया कि एसके सिंह रोड होते हुए जिस रोड का निर्माण किया गया उसमें 3 परत पिच चढ़ाना था। लेकिन एजेंसी द्वारा दो परत ही कम मात्रा में पिच चढ़ा कर रोड बनाकर सफेद पट्टी चढ़ा दी गई। नतीजा यह हुआ कि कुछ दिनों में ही रोड की गिट्टी निकलने लगा। इस बाबत भाजपा के नगर अध्यक्ष हरविंदर सिंह बग्गा ने बताया कि इसको लेकर कई बार वह जूनियर इंजीनियर व नगर निगम कार्यालय को अवगत करा चुके हैं लेकिन इन लोगों के द्वारा एक बार भी सड़क की जांच नहीं की गई। जिसके कारण एजेंसी अपना काम पूरा करके पैसों की हेरा फेरी करने में कामयाब हो गए। इसके अलावा बताया गया कि इसी रोड के किनारे बनाए गए नाला में भी अनियमितता बरती गई व बिना छड़ दिए ही नाला का स्लैब बनाकर ढक्क दिया गया। दूसरी और बताया गया कि कुछ दिन पहले उक्त रोड के किनारे पेवर ब्लॉक लगाया गया था। जिसे उखाड़ कर नगर निगम विभाग में जमा करना था। लेकिन ना ही वह पेवर ब्लॉक निगम कार्यालय पहुंचा ना ही रोड के किनारे रखा गया। जिस पर भाजपा ने सवाल खड़ा किया कि आखिरकार वह पेवर ब्लॉक गया कहा। नगर अध्यक्ष ने बताया कि रोड और नाली निर्माण के दौरान गुणवत्ता का ध्यान ना रखते हुए कामों में खानापूर्ति की गई है। उन्होंने कहा कि वर्षों बरस के बाद यह टेंडर नगर निगम के द्वारा कराया गया है। लेकिन निर्माण कार्य के दौरान विभाग की ओर से घोर लापरवाही हुई है। जिस पर प्रकाश राम ने कहा कि जन सुविधा को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। बताया गया कि तमाम मुद्दों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव रखने का भी आश्वासन प्रभारी महापौर की ओर से दिया गया।मौके पर भाजपा नेता चुन्नू कांत, संदीप डगीईच, मोतीलाल उपाध्याय आदि मौजूद थे।