मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उदनाबाद के रहने वाले अशोक तुरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।गुरुवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया गया।बताया गया कि महावीर तुरी का पुत्र अशोक तुरी डेकोरेशन हाउस चलाता था।यह शादियों में साउंड सिस्टम और टेंट वगैरह लगाता था लेकिन कुछ दिनों से इसे काम नहीं मिल रहा था।इस वजह से यह तनाव में था।बताया गया कि बुधवार रात को इसने फांसी लगा कर जान दे दी। सुबह ईसके घर वालों को मामले की जानकारी हुई। जिसके बाद कोहराम मच गया।बाद में स्थानीय लोग जुटे और पुलिस को मामले की सूचना दी।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर ईसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच पड़ताल कर रही है।