मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के डाडीडीह में दो बहनों को उसके पड़ोसी महिला ने छुरा से वार कर घायल कर दिया।बताया गया की उन बहनों द्वारा कुएं से पानी लेने के क्रम में उसकी पड़ोसी महिला नर्गिस का आचार का जार कुएं में जा गिरा जिस वजह से आक्रोशित हो कर महिला ने बहनों पर हमला कर दिया।