गावां प्रखंड कार्यालय में बुधवार को पीभीटीजी डाकिया योजना सामाजिक अंकेक्षण का प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीडीओ दीपक कुमार, कार्यकारी उप प्रमुख नवीन यादव, कार्यकारी जिप सदस्य इमरान अंसारी सोशल ऑडिट टीम के बैजनाथ वर्मा उपस्थित थे।
कार्यक्रम में आदिम जनजाति को मिलनेवाले सुविधाओं की समीक्षा की गयी साथ ही साथ सरकार द्वारा उनके हित में चलाये जा रहे योजनाओं की भी समीक्षा की गई। बैठक में आदिम जनजाति को मिलनेवाले अनाज में एक किलो अनाज की कटौती का मामला सामने आया। मामले में एमओ प्रदीप राम ने डीलरों को फटकार लगाते हुए भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने की नसीहत दी। निर्देश दिया गया कि डिलरों को उनके घर तक अनाज पहुंचाना है।जिन लोगों को पेंसन नहीं मिल रहा है उनके पेंसन शीघ्र चालु करने पर चर्चा की गयी। तय किया गया कि प्रखंड के पियरकोली व कोनारबॉक में रह रहे बिरहोर परिवारों को हर संभव सहायता पहुंचाई जायेगी।
मौके पर एमओ प्रदीप राम, एजीएम नियाज उद्दीन, धिरज कुमार, वहाब खान रवीन्द्र कुमार जॉनी पांडेय एवम अजित पांडेय समेत कई उपस्थित थे।










