Giridih News: गिरिडीह के गांडेय थाना क्षेत्र में साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। 6 फरवरी 2025 को पुलिस को सूचना मिली थी कि कृष्ण बल्लभ सहाय हॉल्ट के समीप फुलजोरी गांव और जमुआ बाना बनसर्गत छोटकी खडगडीहा से मिर्जागंज जाने वाली सड़क स्थित देवाटाड़ गांव के पास कुछ साइबर अपराधी फोन के माध्यम से ठगी कर रहे हैं। इस सूचना के आधार पर गिरिडीह पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक साइबर क्राइम के नेतृत्व में छापेमारी दल गठित किया गया।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने दोनों स्थानों से कुल 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। इन पर साइबर थाना कांड संख्या-12/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने कबूल किया कि वे विभिन्न बैंकों और वित्तीय संस्थानों के नाम पर फर्जी कॉल कर लोगों को ठगते थे। वे कस्टमर केवाईसी अपडेट, लोन की ईएमआई, अस्पताल सेवा, कूरियर सेवा, ऑनलाइन डॉक्टर अपॉइंटमेंट जैसे बहाने बनाकर पीड़ितों को लिंक भेजते और उनके बैंक खातों से पैसे उड़ा लेते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों में गुलाम रसूल, उपेंद्र कुमार, अजय कुमार मंडल, अमित कुमार राणा और मनीष कुमार शर्मा शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से 20 मोबाइल, 27 सिम कार्ड, 2 पावर बैंक और कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं।’