रिपोर्ट -आनन्द कुमार
प्लेस-तिसरी ,गिरीडीह
तीसरी – भाकपा माले का प्रखण्ड कमिटी का बैठक सम्पन्न,जनसमस्याओं पर किया गया विचार विमर्श।
तिसरी प्रखंड लोकाय में सोमवार को भाकपा माले का प्रखण्ड स्तरीय जीबी बैठक संपन्न हुआ l बैठक में बतौर मुख्य अतिथि धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव उपस्थित हुये l बैठक में प्रखण्ड के जन समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया l
पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के छात्र, नौजवान, किसान विरोधी नीतियों के कारण आज देश के आम आवाम हताश हैं l मोदी सरकार नौजवानों को रोजगार देने में विफल रही है, किसानों के आंदोलन को रोकने के लिए उनपर भाजपा के मंत्री गाड़ी चढ़ा रहे हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है l सरकार देश की सारी सम्पतियों को बेचने पर आमादा है l सामंतवादी ताकतों को गद्दी से उखाड़ फेंकने के लिए देश के छात्र, नौजवान,मजदूर, किसान तैयार हैं, आने वाले आगामी चुनाव में मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है l
श्री यादव ने कहा कि स्थानीय सांसद और विधायक को जनता के समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है l सांसद भाजपा के चुनावी अभियान में मशगूल है, वहीं स्थानीय विधायक रांची में चिट्ठी वाले बाबा बनकर बैठे हैं l इन दोनों को जनता की समस्या से कोई लेना देना नहीं है l ऐसे निकम्मे सांसद-विधायक से जनता का भला होने वाला नही है
बैठक में प्रखण्ड सचिव जयनारायण यादव,इंनौस प्रखण्ड सचिब धर्मेन्दर यादव,जागो मरांडी, धोबी रविदास, बालेश्वर यादव, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे l