केंद्रीय नेतृत्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश पर महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की ओर से लगातार आवाज उठाई जा रही है। इसी कड़ी में केंद्रीय व प्रदेश कमेटी के निर्देश पर जिले के टावर चौक पर कांग्रेसियों द्वारा एक दिवसीय धरना और आंदोलन किया गया। बताया गया कि मोदी सरकार में महंगाई चरम पर है। खास करके पेट्रोल डीजल रसोई गैस सीएनजी आदि दामों में लगातार वृद्धि हो रही है। लगातार बढ़ोतरी के कारण लोगों को जीना मुश्किल बन चुका है। बताया गया कि कांग्रेस पार्टी महंगाई के खिलाफ लगातार चरणबद्ध आंदोलन कर रही है। बीते 31 मार्च को कांग्रेस के नेता कार्यकर्ताओं द्वारा अपने अपने घरों के बाहर गैस सिलेंडर व स्कूटी रखकर श्रद्धांजलि देकर पेट्रोलियम और गैस पदार्थ में महंगाई पर विरोध जताया था। इस बाबत कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा ने कहा कि वर्तमान मोदी सरकार महंगाई को और तेज करने में लगी है। पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार वृद्धि होने से प्रत्येक संसाधन व सामानों पर इसका असर पड़ता है। उन्होंने कहा कि आश्चर्य की बात यह है कि जब चारों राज्यों में चुनाव चल रही थी उस दरमियान पेट्रोलियम के दामों में तनिक भी उछाल देखने को नहीं मिला। वहीं चुनाव खत्म होते ही पुनः पेट्रोलियम व रसोई गैस के दामों में वृद्धि होना शुरू हो गया। चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा लोगों को बेवकूफ बनाया गया। कांग्रेस नेता महमूद आलम ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार द्वारा लगातार महंगाई की सीमा को पार कर रही है। लेकिन कांग्रेस पार्टी लगातार महंगाई के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जिस तरह लगातार आंदोलन कर कृषि कानून बिल को वापस कराया। उसी प्रकार महंगाई को भी कम करा कर ही रहेंगे। मौके पर जिला अध्यक्ष नरेश वर्मा, नगर अध्यक्ष,महमूद अली खान,धनंजय सिंह, मदन विश्वकर्मा,अशोक विश्वकर्मा, कृष्णा सिंह,बासुदेव वर्मा,सैफुदीन खान,सद्दाम हुसैन,शादाब अंसारी,सुलेमान अख्तर, मो इम्तियाज मो समीर,सादाब अली खान समेत काफी संख्या में कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे।










