जमुआ के चरखरा मुखिया महावीर दास को धनबाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम में गुरुवार को घूस लेते रंगे हाथों दबोच लिया। एसीबी टीम ने 9000 घूस लेते ईसे गिरफ्तार किया है। बताया गया की मुखिया ने एक गरीब महिला से अबुआ आवास के नाम पर पैसे की मांग की थी। महिला पैसा देने में असमर्थ थी। जिसके बाद महिला ने एसीबी टीम धनबाद को इसकी सूचना दी। सूचना के सत्यापन के बाद एसीबी टीम चरखरा पंचायत सचिवालय पहुंची और मुखिया को 9000 रुपया घूस लेते हुवे रंगे हाथों गिरफ्तार किया। बाद में ईसे जमुआ थाना ले गई।जहां इसके हाथ धुलाई की गई।तो हाथ में रंग से पता चला कि मुखिया ने वही पैसा लिया है जिसे एसीबी टीम ने महिला को घूस देने के लिए दिया था।कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद एसीबी की टीम इसे अपने साथ धनबाद ले गई।