सनातन धर्म में छठ महापर्व का बहुत अधिक महत्व होता है। हिंदू पंचांग के पहले माह चैत्र में नवरात्रि के साथ ही चैती छठ का महापर्व भी आता है इस माह पर्व में छठी माता और सूर्य देव की पूजा का विधान है मान्यता है कि छठी माई का व्रत करने से संतान की प्राप्ति होती है एवं घर में सुख समृद्धि का वास होता है। तो आईए जानते हैं की चैती छठ की शुरुआत कब से हो रही है और किस दिन इसका समापन होगा।
चैती छठ का प्रारंभ आज 12 अप्रैल से नहाए खाए के साथ हो चुका है इस दिन व्रत करने वाली सारी महिलाएं स्नान आदि के बाद नए वस्त्र पहनेगी और साथ ही सात्विक भोजन करेंगे वही 13 अप्रैल को खरना का महाप्रसाद बनेगा इसी दिन से व्रत की शुरुआत होती है जो 36 घंटे तक चलता है फिर 14 अप्रैल रविवार को आद्रा नक्षत्र में व्रती डूबते सूर्य को अर्घ देगी । 15 अप्रैल को उगते सूर्य को अर्घ देने के साथ पारण कर चार दिवसीय महापर्व को पूर्ण करेंगी और इसी के साथ चैती छठ महापर्व का समापन होगा।