नई दिल्ली:
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। रिपोर्ट्स के अनुसार CBSE बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट आज यानी 12 मई को किसी भी समय जारी हो सकता है। देशभर के लगभग 44 लाख से अधिक छात्र इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
हालांकि बोर्ड की ओर से अब तक कोई आधिकारिक समय या तारीख की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों का मानना है कि रिजल्ट सबमिट किए जा चुके हैं और इसे जल्द ही ऑनलाइन जारी कर दिया जाएगा।
ऐसे चेक करें अपना CBSE रिजल्ट 2025:
CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर:
इन तरीकों से भी देखें रिजल्ट:
डिजिलॉकर के जरिए:
वेबसाइट या ऐप खोलें: digilocker.gov.in
रोल नंबर, क्लास, स्कूल कोड और सिक्योरिटी कोड डालें
OTP दर्ज कर अपना डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड करें
उमंग (UMANG) ऐप के जरिए:
ऐप ओपन करें,
“शिक्षा” सेक्शन में जाएं
“CBSE” को चुनें और डिटेल्स भरें
मार्कशीट डाउनलोड करें
SMS से रिजल्ट पाने के लिए:
मैसेज टाइप करें: cbse10 या cbse12
भेजें: 7738299899 पर
रिजल्ट SMS से प्राप्त होगा
अगर फेल हो जाएं तो घबराएं नहीं!
यदि कोई छात्र परीक्षा में फेल होता है, तो निराश होने की जरूरत नहीं है। CBSE जुलाई में कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन करता है, जिसमें वे छात्र शामिल हो सकते हैं जो केवल 2 विषयों तक फेल हुए हैं।
यदि कोई छात्र 2 से अधिक विषयों में फेल हुआ है, तो उसे अगले साल दोबारा पूरी परीक्षा देनी होगी।
पिछले साल कब आया था रिजल्ट?
पिछले साल CBSE रिजल्ट 13 मई को आया था। इस बार भी छात्र उसी समयावधि में रिजल्ट आने की उम्मीद कर रहे हैं।
सूत्रों की मानें तो रिजल्ट पोर्टल्स पर सबमिशन शुरू हो चुका है और रिजल्ट कभी भी लाइव हो सकता है।












