परिजनों ने मुआवजा के मांग के लिए पटना चौक पर किया सड़क जाम
बस मालिक ने मृतक के परिजनों को दो लाख व घायल व्यक्ति को समुचित इलाज कराने का दिया भरोसा
कन्यादान कर लौट रही यात्रियों से भरी बस पलट गई। इसमें दब कर एक व्यक्ति की मौत हो गई व बाइस लोग घायल हो गए, जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं। शाम में सूचना मिली की गंभीर रूप से घायल व्यक्ति ब्रह्मदेव यादव पिता परमेश्वर यादव की मौत इलाज के दौरान धनबाद में हो गई।घटना गावां थाना क्षेत्र के भेलवा में मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे हुई। घटना स्थल पर अफरातफरी मच गई । ग्रामीण सड़क जाम कर शव को पुलिस द्वारा उठा कर ले जाने का विरोध करने लगे और मुआवजे की मांग पर अड़ गए। जिसके बाद पुलिस प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधि घटना स्थल पर पहुँचे व शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की बात परिजनों से करने लगे। लेकिन परिजनों ने किसी की भी बात नही सुनी और स्थानीय ग्रामीणों से सहयोग से शव को पटना चौक पर रखकर बस मालिक से मुआवजा दिलाने का मांग करने लगे। जिसके बाद घटना स्थल पर गावां-तीसरी पुलिस इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी धनवार के पूर्व विधायक विधायक राजकुमार यादव, निवर्तमान उपप्रमुख नवीन कुमार, निवर्तमान जीप सदस्य इमरान अंसारी व राजेन्द्र चौधरी पहुँचे और मृतक के परिजनों और बस मालिको से वार्ता किये। जिसके बाद बस मालिक ने मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये नगद व घायल व्यक्ति के समुचित इलाज का जिम्मा उठाया। वहीं गावां अंचलाधिकारी दीपक प्रसाद व गावां बीडीओ महेंद्र रविदास ने भी सरकार के द्वारा दुर्घटना पर मिलने वाला सहायता राशि देने की बात कही। जिसके बाद परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गावां पुलिस को सौपा जिसके बाद गावां पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया। बता दें मासूम रोडवेज नामक बस संख्या जेएच11ई 1344 गावां थाना क्षेत्र के बादीडीह, भिखी से सोमवार को कन्यादान करने के लिए तिसरी थाना क्षेत्र के घुठिया गांव गई थी। वहीं से कन्यादान कर बरातियों से भरी बस लौट रही थी। इसी दौरान हल्के घुमावदार सड़क में भेलवा गांव से पूर्व तेज ब्रेक लगाने के कारण बीच सड़क पर बस पलट गई। बस के पलटते ही त्राहिमाम मच गया। अफरातफरी के माहौल में ग्रामीणों की मदद से गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को 108 एम्बुलेंस के जरिये गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जबकि एक व्यक्ति बस के नीचे दबा रह गया जिससे उसकी मौत हो गई थी।
उसे निकालने के लिए बाद में जेसीबी की मदद से बस को सीधा किया गया, तब जाकर उसके शव को निकाला गया।










