झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। यह राजनीतिक बदलाव राज्य की राजनीति में एक बड़ा मोड़ माना जा रहा है। चंपई सोरेन के इस कदम से बीजेपी को झारखंड में और मजबूत होने की उम्मीद है, वहीं JMM के लिए यह एक बड़ी चुनौती हो सकती है। चंपई सोरेन का बीजेपी में शामिल होना आगामी चुनावों पर प्रभाव डाल सकता है।