गिरिडीह : कोविड नियमों का उल्लंघन कर सेमिनार करने के आरोप पर भाजपा जिलाध्यक्ष पर केस दर्ज
बगैर अनुमति के कोविड नियमों का उल्लघंन कर पार्टी कार्यालय में सेमिनार आयोजित करना गिरिडीह भाजपा को मंहगा पड़ गया. सेमिनार के दूसरे दिन शनिवार को पचंबा थाना में भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे व करीब 100 अज्ञात पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया.

जिलाध्यक्ष समेत सौ अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किये जाने की कार्रवाई सदर प्रखंड के नवपदस्थापित बीडीओ दिलीप महतो के पचंबा थाने में दिये गये आवेदन पर की गयी है. इसे लिए अपर समाहर्ता विल्सन भेंगरा ने निर्देश दिया था.
बताते चलें कि कोविद-19 से निपटने की चुनौती विषय पर भाजपा के हरिचक स्थित जिला कार्यालय में शुक्रवार को सेमिनार का आयोजन किया गया था, जिसमें पूर्व सीएम रघुवर दास और कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी समेत कई विधायक और पूर्व विधायक के अलावे करीब तीन सौ से अधिक कार्यकर्ताओं का जुटान हुआ था.

इसमें खुले तौर पर कोरोना नियमों की धज्जियां भी उड़ाई गई थी. जानकारी के अनुसार कार्यक्रम पार्टी द्वारा बगैर प्रशासनिक अनुमति के कराया गया था. लिहाजा, इसी के आधार पर दूसरे दिन जिलाध्यक्ष पर आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया.