जमुआ विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी मंजु कुमारी भारी मतों से विजयी हुई। उन्होंने झामुमो प्रत्याशी केदार हाजरा को 32532 मतों से पराजित कर जीत दर्ज की। यह भाजपा प्रत्याशी मंजू कुमारी की विधानसभा चुनाव में पहली जीत है। जिसमें उन्होंने 117532 मत प्राप्त की और उनके प्रतिद्वंदी झामुमो प्रत्याशी केदार हाजरा ने 84901 मत प्राप्त किए। इस जीत से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखने को मिली। इस दौरान मंजू कुमारी ने भी सभी कार्यकर्ताओं और जमुआ की जनता का आभार प्रकट किया।