भाकपा माले के गांडेय विधानसभा क्षेत्र के नेता राजेश कुमार यादव ने प्रखंड के महादेवडीह आदिवासी बहुल गांव में स्थानीय राशनकार्ड धारियों के साथ बैठक की और उनकी समस्या से अवगत हुए। बैठक को संबोधित करते हुए राजेश यादव ने कहा कि किसी भी कीमत पर गरीबों के अनाज की कटौती को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जरूरत पड़ी तो जिले अथवा राज्य के पदाधिकारियों से भी शिकायत की जाएगी।