मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गमहरा के रहने वाले त्रिभुवन रावत को उसके भाई लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया।घायल अवस्था में शुक्रवार को इसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था। बताया गया कि जय नारायण रावत का पुत्र त्रिभुवन रावत का कहना है कि इसका परिवार काफी बड़ा हो जाने के कारण घर में अक्सर लड़ाई झगड़ा होता रहता हैं।इसी वजह से इसने अपने भाइयों से घर में बंटवारा करने की बात की।बताया गया कि इसके लिए 8-10 बार पंचायती भी हुई।लेकिन बटवारा नहीं हो पाया। इस बार भी बंटवारे के सवाल पर भाइयों से झगड़ा हुआ और घर के लोगों ने ही मिलकर इस के साथ मारपीट की।मारपीट का आरोप भाई प्रमोद रावत,छलिया मोसेमात, गीता देवी, सुनीता देवी, विनोद रावत आदि पर लग रहा है










