मुफ्फसिल क्षेत्र के धनयडीह गोरो गांव से बिहार के हेठ चकाई बारात लेकर गए लोगों के साथ अपराधियों ने मारपीट और लूट की घटना को अंजाम दिया।घटना में 2 लोग घायल हुए हैं,वही अपराधियों ने इनसे जेवरात कपड़े पैसे आदि की छिनतई करली।घटना को लेकर नगर थाने में आवेदन दिया गया है।