गिरिडीह के पचम्बा थाना क्षेत्र के अंतर्गत इन दिनों अनेकों कंपनियों द्वारा महिला समूह में लोन देकर फंसाने का मामला चर्चा में है,खबर तेलोडीह के कोड़वाडीह की है जहां एक पीड़ित महिला के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है,बता दें कि लगभग 04 माह पूर्व जैनब खातुन की पति का देहांत हो गया है जिसके बाद एक ओर इसका इन्सुरेंस क्लेम देने के लिए बंधन बैंक द्वारा टाल मटोल किया जा रहा, तो वहीं दूसरी ओर लगातार लोन का पैसा जमा करने का दबाव बना रहे हैं,स्थानीय वार्ड प्रतिनिधि जावेद ने कहा कि इसका कोई कमाने वाला नही है किसी तरह इधर उधर मांग कर अपने बच्चों का भरण पोषण कर रही है,इसलिए जितना जल्द हो सके इस पीड़िता के साथ उत्पन्न समस्या का निपटारा किया जाय,तो ग्रुप के सभी महिलाओं ने इसका विरोध करते हुए कहा कि अगर इनका समस्या हल नही किया गया तो हमलोग लोन का पैसा चुकता नही करते हुए पुलिस प्रसाशन को आवेदन देकर कानूनी कार्यवाही करने की मांग करेंगे।