दंगा विरोधी सुरक्षा बल रैपिड एक्शन फोर्स 106वी बटालियन के बी कंपनी ने रविवार को गोयनका धर्मशाला में बुद्धिजीवियों के साथ एक बैठक की। बैठक में कहां गया कि गिरिडीह श्याम शहरी बेहद शांत है। अगर कुछ असामाजिक तत्व दोनों ओर से अमन-चैन भंग करने का प्रयास करते हैं तो ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।