रिपोर्ट :- विकास सिन्हा
गावां मुस्लिम टोला व प्रखंड स्थित पिहरा पूर्वी पंचायत के सेक्टर तीन की सेविकाओं व सहायिकाओं के द्वारा गुरुवार को स्तनपान दिवस मनाया गया। उपस्थित सेविकाओं ने लोगों से स्तनपान के महत्व पर विस्तार से चर्चा की। कहा कि मां का दुध बच्चों का सर्वोतम आहार है। मां के दुध से शिशुओं का मानसिक एवम शारिरीक विकास होता है। अपने बच्चे के स्वास्थ्य व भविष्य के लिए सभी अनिवार्य रूप से मां का दुध अनिवार्य रूप से मिले इसका सदैव ध्यान रखें। इस दौरान सेविकाओं ने पोषक क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों से स्तनपान के महत्व पर चर्चा की।
मौके पर बीटी टी राजदा खातून, सेविका गुलशन आरा, अंजुन प्रवीण, नुसरत प्रवीण, चंचला देवी, विद्या देवी, सुनयना देवी, रंजू देवी, लीलावती देवी, शोभा कुमारी, संगीता देवी, जैनब खातून, आशा देवी, पूनम कुमारी, समेत सभी सहायिकायें उपस्थित थीं