रिपोर्ट :- विकास सिन्हा
अखिल भारतीय विश्व गायत्री परिवार द्वारा रविवार को गावां प्रखंड के कई पंचायतों में पौधरोपण अभियान चलाया । इस दौरान प्रखंड के खेरड़ा, गदर, पिहरा पूर्वी, पश्चिमी पिहरा, कहुवाई, बादीडीह, भागलपुर समेत कई गांवों में पीपल, नीम, गिलोय, तुलसी व आम एवं बरगद के 500 पेड़ लगाए गए और ग्रामीणों को पेड़ पौधे से होने वाले लाभ से संबंधित कई जानकारी दी गई।
इस संबंध में गायत्री परिवार के संयोजक अनिल कुमार ने कहा कि वातावरण को संतुलित रखने के लिए प्रखंड के सभी पंचायतों में पेड़ पौधा लगाए जा रहे हैं। पौधे लगाने से जहां पर्यावरण संरक्षित होता है वहीं लोगों को शुद्ध ऑक्सीजन भी मिलता है। उन्होंने सभी लोगों से अपने-अपने क्षेत्रों में एक-एक पेड़ पौधा लगाने की अपील की।
मौके पर कार्यक्रम में सरयु पंडित, अयोध्या यादव, विजय रजक, इन्दो यादव, राजेंद्र विश्वकर्मा, श्रद्धा देवी, दिनेश यादव, लखन विश्वकर्मा, विजय चौधरी आदि मौजूद थे।