अहिल्यापुर पुलिस ने रविवार की देर रात साढ़े 11 बजे प्रसूति महिला को अस्पताल पहुंचा कर मानवता की मिसाल पेश की। अहिल्यापुर थाना प्रभारी गुलाम गौस हुस्सामी के सकारात्मक पहल पर सब- इंस्पेक्टर साजिद खान ने न सिर्फ पुलिस-पब्लिक के रिश्ते को चरितार्थ किया, बल्कि आम अवाम को भरोसे का भी एक संदेश दिया है. बताया गया कि रविवार की रात्रि S.I. साजिद खान अपने कुछ पुलिस जवानों के साथ थाना क्षेत्र के बुधुडीह क्षेत्र में गश्ती ड्यूटी पर थें, इसी क्रम में S.I. साजिद खान को थाना प्रभारी गुलाम गौस हुस्सामी के द्वारा रात्रि साढ़े 11 बजे के करीब पीड़ित परिवार की पीड़ा के बारे में जानकारी मिली. और उसे जरा देख लेने की बात कही गई. दरअसल मामला था कि थाना क्षेत्र के भदवा गाँव निवासी संदीप तुरी के दो दिन की नवजात और प्रसूता माँ की तबीयत काफ़ी ख़राब थी, जिसको लेकर उनके परिवार वालों के द्वारा 108 वाहन से बार बार संपर्क करने पर भी किसी कारणवश समय पर वाहन नहीं पहुँच पाने की सूचना थाना प्रभारी गुलाम गौस हुस्सामी को मिली, इसकी सूचना थाना प्रभारी ने गश्ती ड्यूटी पर निकले S.I. साजिद खान को दिया. इधर सूचना मिलते ही S.I. साजिद खान ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और अपने साथी पुलिस जवानों के सहयोग से पुलिस वाहन से ही CHC गांडेय पहुँचाया. जहाँ से प्राथमिक उपचार कराने के पश्चात वहाँ से भी 108 वाहन का व्यवस्था कर बेहतर इलाज हेतु गिरिडीह सदर भेज दिया. जहाँ नवजात और प्रसूता का इलाज चल रहा है. इस सराहनीय कार्य का वीडियो किसी के द्वारा सोशल मिडिया व्हाट्सप्प पर वायरल किये जाने के बाद चारों तरफ si साजिद खान और उनके साथी पुलिस जवानों सहित पूरे अहिल्यापुर पुलिस परिवार की दिल से सराहना हो रही है।