पीरटांड़ ब्लॉक कैंपस से शनिवार को पंचायत सचिव मंसूर अली को 3000 घूस लेते एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया। बताया गया की एक कुंवा रिपेयरिंग के नाम पर इन्होंने लाभुक से पैसे की मांग की थी। लाभुक ने पैसा देने में असमर्थता जताई तो उसका काम रुका हुआ था। जिसके बाद लाभुक ने धनबाद एसीबी टीम से इसकी शिकायत की। शिकायत की संपुष्टि के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो धनबाद की टीम ने धावा दल का गठन किया और शनिवार को पीरटांड ब्लॉक कैंपस में ट्रैप कर मंसूर अली को रंगे हाथों 3000 रुपया घुस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।