मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर निवासी मुकेश कुमार सड़क हादसे में घायल हो गया। गुरुवार को इसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। बताया गया कि पिंकू दाश का 22 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार अपनी मंगेतर को लेकर मोटरसाइकिल से घूमने निकला था।इसी दौरान पपरवाटांड में किसी टोटो ने इसकी मोटरसाइकिल में धक्का मार दिया।जिससे सड़क पर गिरकर यह घायल हो गया।घटना में इसकी मंगेतर को कुछ नहीं हुआ।बताया गया कि इसकी शादी तय हो गई है और अगले महीने इसकी शादी है। यह अपनी मंगेतर को लेकर घूमने के लिए निकला था।तभी यह हादसा हुआ। जिसके बाद आसपास के लोगो ने ईसे उठाकर 108 एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा ।जहां इसका इलाज चल रहा है।