माॅ मथुरासिनी पूजनोत्सव के उपलक्ष्य में सोमवार की सुबह माहुरी छात्रावास ,भंडारीडीह से भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
यह शोभायात्रा छात्रावास से प्रारंभ हो कर काली-बाड़ी – मुस्लिम बाजार -गद्दी मुहल्ला होते हुए वापसी काली-बाडी- मकतपुर -टावर चौक से वापस छात्रावास तक पहुंची। इस दौरान मां मथुरासिनी के जयकारे से पूरा शहर गूंज उठा।बताया गया कि मंगलवार की सुबह झंडोत्तोलन पश्चात पूजा- हवन -नौ कन्या पूजा लगभग 50 की संख्या होगी।वहीं दोपहर 1 बजे से प्रसाद वितरण और संध्या 5 बजे से बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जायेगा।जिसमें गिरिडीह की विख्यात गायिका कुमारी श्रृष्टि को भी आमंत्रित किया गया है जो भक्ति गीत प्रस्तुत करेंंगी और समाज के बच्चियों के द्वारा भी कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद 6 बजे से भंडारा का कार्यक्रम है।वहीं रात 10 बजे तक भक्ति जागरण का कार्यक्रम कतरास के नवीन जी द्वारा अपनी मंडली के साथ प्रस्तुत किया जायेगा।मौके पर अध्यक्ष गोपाल दास भदानी, सचिव अरूण कुमार गुप्ता, संरक्षक सुजय राज भदानी एवं सभी पुजा समिति सदस्यगण व भारी संख्या में समाज के महिला पुरुष बच्चे बुजुर्ग उपस्थित थे।