रिपोर्ट -आनन्द बरनवाल
प्लेस-तिसरी ,गिरीडीह
तीसरी – सूर्य की उपासना का पर्व छठ पूजा धूमधाम से मनाने की तैयारी हो रही है। पिछले साल कोरोना महामारी के कारण छठ पर्व को सादगी से मनाया गया था। मगर, इस साल इस त्योहार को भव्य रूप से मनाने के लिए। सार्वजनिक छठ पूजा समिती तिसरी द्वारा विद्युत कार्यालय प्रांगण में एक बैठक की गई। बैठक में पर्व को धूमधाम से मनाने पर विशेष रूप से चर्चा की गई।
बैठक के दौरान सर्वसम्मति से पूजा समिति की कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष रिंकू बर्णवाल उपाधयक्ष प्रकाश विश्वकर्मा,कोषाअध्यक्ष विकाश गुप्ता एवं छठ घाट प्रभारी व डेकोरेशन प्रभारी जितेंद्र विश्वकर्मा और विनोद विश्वकर्मा चयन की घोषणा की गई ।
कमिटी के अध्यक्ष रिंकू बरनवाल ने कहा कि सरकार के गाइड लाइन का पालन करते हुए इस बार भी हर साल की भांति छठ घाट की सजावट कर बड़े धूम धाम से छठ पर्व मनाया जायेगा। कहा कि इस बार छट घाट में भव्य रूप से जगरनाथ पूरी मंदिर निर्माण किया जाएगा।